बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नये आपराधिक कानून के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों और विवेचकों को जांच कस्टडी जब्ती और गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी दी गई।
बलरामपुर SP ऑफिस में थाना प्रभारी और विवेचकों को दी गई जानकारी
इस संबंध में बलरामपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के सभी थाना प्रभारियों और विवेचकों को वर्कशॉप के माध्यम से जानकारी दी गई कि कस्टडी जब्ती और गिरफ्तारी की कार्रवाई करते समय कोई त्रुटी नहीं करना है इस संबंध में जानकारी दी गई है दरअसल छोटी त्रुटियों की वजह से ही आरोपी कई मुकदमों में न्यायालय से छूट जाते हैं. इसका पालन करने का निर्देश सभी थाना चौकी प्रभारी और विवेचकों को दिया गया है.
ये भी पढ़िए…..
आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी, महिला की मौत, एक ही परिवार के पांच घायल