बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में हुई मूसलाधार बारिश से रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी उफान पर है। पहाड़ी नदियों से भारी मात्रा में पानी आने से कन्हर नदी का एनीकट पानी से भर गया है। नगर के निचले हिस्से में जल जमाव न हो इसको देखते हुए सोमवार को जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह के द्वारा एहतियात के तौर पर एनीकट के सभी गेट के खोलकर पानी निकाला जा रहा है।
इस पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि भारी वर्षा को देखते हुए एनीकट का सभी गेट खोल दिया गया है। जिससे बैक वाटर की वजह से मुहल्ले में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। वहीं एनीकट के दोनों तरफ के मेन गेट को लॉक कर दिया गया है। अब लोगों का एनीकट से आना-जाना बिलकुल बंद हो जाएगा।
जशपुर से होता है कन्हर का उद्गम
कन्हर नदी का उद्गम छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के खुड़िया पठार से होता है, जो छोटा नागपुर पठार का एक विस्तार है। यहां से बहकर यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोन नदी में कन्हर का विलय होता है। सोन नदी आगे जाकर स्वयं गंगा नदी से संगम करती है।