बलरामपुर (Surgery By A Quack)। जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का मन बढ़ गया है। मामला रघुनाथनगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक मेडिकल संचालक ने एक महिला का पाइल्स का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन में अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के हरिगवा गांव निवासी सावित्री साहू पाइल्स की बीमारी से परेशान थी। वह कुछ महीने पहले अपने पड़ोसी गांव पंडरी पहुंची जहां गुप्ता मेडिकल हॉल से दवाई लेने गई थी। (Surgery By A Quack) जिसके बाद मेडिकल के संचालक राजू प्रसाद गुप्ता ने पीड़िता से ऑपरेशन करवाने के लिए राजी करवा लिया।
Surgery By A Quack: बिना एनेस्थीसिया दिए कर दिया ऑपरेशन
मेडिकल संचालक ने बिना एनेस्थीसिया दिए ही ऑपरेशन कर दिया। पीड़िता की माने तो ऑपरेशन के दौरान कोई भी महिला नर्स उपलब्ध नहीं थी। बिना महिला नर्स के द्वारा ही महिला का पाइल्स ऑपरेशन कर दिया गया। ऑपरेशन के नाम पर 23 हजार रूपए भी ऐंठ लिए। (Surgery By A Quack) कुछ दिन बाद पीड़ित महिला की हालत गंभीर हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में एबुलेंस से अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में इलाज के लिए महिला को भर्ती कराया गया। इलाज के बाद हालत स्थिर बताई जा रही है।
शिकायत मिलते ही करेंगे कार्रवाई: थाना प्रभारी
इस पूरे मामले में रगुनाथनगर थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने ऑफबीट के संवाददाता को बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। (Surgery By A Quack) शिकायत के लिए आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर को राजस्व विभाग के द्वारा सील करवा दिया गया है।
ये भी पढ़िए…..