हजारीबाग। जिले के विष्णुगढ़ पुलिस को उस समय करारा झटका लगा जब उसने दहेज हत्या के नामजद आरोपी जेठू महतो को गिरफ्तार कर हजारीबाग सिविल कोर्ट के एसडीजेएम कोर्ट में पेश किया। आरोपी के अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार और पवन कुमार यादव ने एसडीजेएम कोर्ट को हाईकोर्ट से आरोपी पर कोई भी पीड़क कार्रवाई से रोक के आदेश को दिखाया। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने गलत तरीके से आरोपी को गिरफ्तार किया।
हाईकोर्ट का आदेश देखने के बाद कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपी जेठू महतो को छोड़ दिया गौर तलब हो कि विष्णुगढ़ के खरना निवासी जेठू महतो पर अपनी पत्नी रजनी देवी को दहेज के लिए जलाकर हत्या कर देने का मामला मृतक रजनी देवी के परिजनों द्वारा विष्णुगढ़ थाना में दर्ज कराया गया था। उसस पहले पुलिस ने रजनी देवी की मौत को लेकर यूडी केस दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने इसे दहेज हत्या का मामला में बदल दिया था। इसी को लेकर आरोपी हाईकोर्ट गया था। हाईकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा रखी थी, इसके बावजूद पुलिस ने सोमवार की रात को जेठू महतो को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया था।