हजारीबाग। बेंगलुरु से आ रहे तीन सदस्य नैक दल की ओर से विनोबा भावे विश्वविद्यालय के निरीक्षण के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से तैयार है। विपरीत परिस्थिति में भी सभी लोग पूरे लगन के साथ तैयारी के लिए मेहनत किए हैं। हमें आशा है कि विश्वविद्यालय को अच्छे ग्रेड प्राप्त होंगे। उक्त बातें विश्वविद्यालय के कुलपति सुमन कैथरीन किसपोट्टा ने कही।
कुलपति शनिवार को नैक की तैयारी की समीक्षा को लेकर शिक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। शिक्षकों की बैठक के बाद शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ इसी विषय पर एक अलग बैठक कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
दोनों बैठक आर्यभट्ट सभागार में हुई।विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायअध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अभी भी किन्हीं को कुछ ध्यान में आता है तो तत्काल संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दें। इससे पूर्व विश्वविद्यालय के नैक कोषांग के समन्वयक डॉ गंगानन्द सिंह ने बिंदुवार सभी बिंदुओं की तैयारी से सदन को अवगत कराया।
बैठक में विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, संकायअध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, निदेशक एवं मुख्यालय में अवस्थित विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर अपने-अपने बैठक में उपस्थित हुए। विद्यालय के सीसीडीसी डॉ केके गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढ़िए…..
हमारे ही पैसे से बनते हैं सांसद- विधायक और लेते हैं सारी सुविधाएं