कोलकाता (Underwater Metro)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के प्रथम अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया है। गंगा नदी के नीचे चलने वाली यह देश की पहली मेट्रो है। इस अनोखी मेट्रो परियोजना की कई विशेषताएं हैं। सबसे बड़ी खासियत है पानी के अंदर भी मोबाइल कनेक्टिविटी का उपलब्ध होना।
Underwater Metro: बूस्टर का होगा इस्तेमाल, पानी के अंदर भी मिलेगा नेटवर्क कनेक्टिविटी
आम यात्रियों को इस बात की चिंता सता रही थी कि जब मेट्रो हावड़ा मैदान से निकलकर एस्पलानेड के बीच गंगा नदी के नीचे रहेगी तो मोबाइल नेटवर्क रहेगा या नहीं? मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगा नदी के उतने नीचे से मेट्रो गुजरने के बाद भी नेटवर्क कम नहीं होगा क्योंकि इसके लिए बूस्टर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। (Underwater Metro) सफर करने वाले यात्रियों को सुरंग के अंदर भी सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती रहेगी।
टेलीकॉम ऑपरेटर्स वीआई और एयरटेल ने इसके लिए खास आईबीएस (इन बिल्डिंग सॉल्यूशन) सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने आश्वस्त किया है कि यात्रियों को कोलकाता और हावड़ा के बीच हुगली नंदी के नीचे से सफर करने के दौरान मोबाइल में नेटवर्क सिगनल मिलते रहेंगे। (Underwater Metro) गंगा नदी के तल से 16 मीटर नीचे से गुजरने वाली देश की पहली अंडरवाटर मैट्रो टनल में यात्रियों को मोबाइल कनेक्टिविटी अच्छी तरह से मिलेगी।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियों ने इस सुरंग में खास एंटिना इंस्टॉल किया है, जिसकी मदद से कॉल और डेटा एक्सेस किया जा सकेगा। (Underwater Metro) जमीन से 42 मीटर अंदर तक बेहतर मोबाइल कनेक्टिविटी मिलता रहेगा।
ये भी पढ़िए…..
JP Nadda In Agra: जेपी नड्डा आज दोपहर आगरा में अनुसूचित जाति महासम्मेलन को संबोधित करेंगे