गिरिडीह। गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग के मुफ्फसिल थाना इलाके के वनांचल कॉलेज के समीप गुरुवार को बाइक और अज्ञात वाहन के टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक से बाइक के टक्कर के बाद दोनों की मौत हुई। मृतकों की पहचान पचंबा थाना इलाके के मोहनपुर निवासी नैयर अहमद (35) और उद्नाबाद निवासी मो अनिस अहमद (24) के रूप में की गई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घंटो रोड जाम किया। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बुझाकर कर जाम हटाया। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार युवक की मौत मौके पर हो गयी । एक अन्य को सदर अस्पताल भेजा गया, इलाज के क्रम में उसकी मौत भी हो गई।
ये भी पढ़िए…………