बलरामपुर, अनिल गुप्ता। गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे आए आंधी और तूफान के कारण घर गिरने से जहां दो मवेशियों की मौत हो गई वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुजगंज के निकट ग्राम भंवरमाल में गुरुवार की दोपहर 3:00 आए आंधी और तूफान के कारण सत्यनारायण यादव पिता ईश्वर दयाल यादव उम्र 45 वर्ष के मवेशी घर की दीवार गिरने से एक गाय के बच्चे की मौत हो गई। वही एक बकरी की भी मौत हो गई दो बकरी गंभीर अवस्था में है।
ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी घर का दीवार पूरे तरीके से गिर गया। जिससे 20 एंबेसडर टूट गए वही पूरा दीवार मवेशियों पर गिर पड़ा जिसके कारण दो मवेशियों की मौत हो गई और दो बकरी के बच्चे बुरी तरीके से घायल हो गए। ग्राम पंचायत के सरपंच नेपाल सिंह ने वार्ड पंच मनोज सिंह के साथ जाकर पंचनामा तैयार किया और मुआवजे के लिए संबंधित विभाग को आवेदन लिखा है।