गिरिडीह (Truck Seized In Giridih)। उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को पपरवाटांड़ नगर निगम टोल टैक्स के समीप अवैध शराब लदे एक मालवाहक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में धान की भूसी में छुपाकर लाखों रुपये मूल्य की इम्पेरियम ब्लू ब्रांड की सौ के करीब पेटियां रखी थीं। टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Truck Seized In Giridih: ट्रक में लाखों रुपये मुल्य की शराब जब्त हुई
इस संबंध में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गयी है। (Truck Seized In Giridih) उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि डुमरी तरफ से अवैध शराब लदा एक ट्रक गिरिडीह की ओर आ रहा है। सूचना पर मुफसील थाना क्षेत्र के पपरवाटांड रोड में टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी लिया। ट्रक में लाखों रुपये मुल्य की शराब जब्त हुई। मामले की छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़िए…………
Janjgir Poisonous Gas Accident: मृतकों के परिजनों को साय सरकार ने की 5-5 लाख देने की घोषणा