बलरामपुर। सामाजिक संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के द्वारा बलरामपुर जिला अस्पताल के कैंपस में मुख्य वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें सामरी विधायक उद्धेस्वरी पैकरा ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण के इस मुहिम की सराहना की।
जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने मे हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। मुझे मेरे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ये अवसर प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं आयोजन समिति को साधुवाद देता हूं।
कार्यकर्म में मुख्य रूप से सीएमएचओ डा. बसंत सिंह, सिविल सर्जन डा.रामेश्वर शर्मा, रेंजर निखिल सक्सेना, सीएमओ प्रणव राय, मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी, रजनी सोनी, मंगलम पांडे, आकाश तिवारी, वीरेंद्र यादव, उमेश कुशवाहा, मनोज प्रजापति सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।