बलरामपुर। रामानुजगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के तरफ से संसद भवन में हिन्दू धर्म के बारे में दिए गए बयानों को लेकर पुतला दहन कर विरोध जताया है। पूरे प्रदेश में इस मामले को लेकर बजरंग दल के द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन किया जा रहा है।
रामानुजगंज में लरंगसाय चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया और उनके बयानों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी के द्वारा संसद भवन में दिए गए बयानों से हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं इसके लिए राहुल गांधी को पूरे हिन्दू समाज के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
इस दौरान जिला संयोजक जशु केशरी, प्रखंड संयोजक नयन गुप्ता, नगर संयोजक सुशील मेहरा, नगर सुरक्षा प्रमुख निहाल कश्यप, मिलन प्रमुख आकाश ठाकुर, विद्यार्थी प्रमुख रंजन शर्मा, मितगई खंड संयोजक पप्पू यादव, सूरज पासवान, हर्ष सोनी, ऋषि पासवान, आनंद विश्वकर्मा, निशांत कुमार, आर्यन गुप्ता, वीरेंद्र यादव, शैलेश मरकाम, संदीप ठाकुर, अभिषेक केसरी आर्यन कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए……
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के द्वारा जिला अस्पताल बलरामपुर में कराया गया वृक्षारोपण