बलरामपुर, अनिल गुप्ता। छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस तबादले के तहत बलरामपुर के एसपी भी बदले गए हैं. वर्तमान में यहां के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग का जगदलपुर छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 19वीं वाहिनी में सेनानी ट्रांसफर किया गया है. उनकी जगह अब बलरामपुर जिले की कमान लाल उमेद सिंह को दी गई है. यह आदेश छत्तीसगढ़ गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं.
जानिए कितने दिनों तक एसपी रहे मोहित गर्ग
मोहित गर्ग को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में 19वीं वाहिनी में जगदलपुर में सेनानी की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि मोहित गर्ग अप्रैल 2022 से लेकर मई 2023 तक 13 महीने तक बलरामपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे. उन्होंने जिले के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का सघन दौरा किया. साथ ही बलरामपुर जिले में सायबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए अहम कदम भी उठाए.
सरगुजा रेंज में भी बदले गए एसपी
वहीं अगर सरगुजा रेंज की बात करें तो भावना गुप्ता को पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा से हटाकर बेमेतरा जिले की कमान सौंपी गई है. दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी को ट्रांसफर करके पुलिस अधीक्षक मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जिम्मा दिया गया है. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा को सुकमा जिले से हटाकर पुलिस अधीक्षक जिला सरगुजा बनाया गया है.