हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग के बी. एड. सत्र 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने एनएसएस के तहत सोमवार को सामाजिक भागीदारी निभाई। सामाजिक कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों की देखभाल के लिए सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण संस्थान की ओर से संचालित शिक्षा केन्द्र-स्पैस्टिक स्कूल सिमेट्री आरडी, हुरहुरू रोड में साफ-सफाई की।
बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव मिथिलेश मिश्र ने बच्चों के बीच शिक्षण सहायक सामग्री कलम, कॉपी, पेंसिल, स्लेट, शार्पनर, रबर आदि वितरित किए। कालेज में संचालित विवेकानंद हाउस के कैडेटों ने भोजन, रूसो हाउस की ओर से रंगीन गुब्बारों से स्कूल कैंपस की साज-सज्जा, राधाकृष्णन हाउस ने स्टेशनरी का वितरण और अरस्तू हाउस के एनएसएस कैडेटों ने स्कूल कैंपस की साफ-सफाई में योगदान दिया।
मौके पर बच्चों को स्वच्छ रहने के गुर बताए गए। बताया गया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ-सुथरा रहना अनिवार्य है। हम खुद को साफ-सुथरा रखें और जहां रहते हैं, उस स्थान और आस-पड़ोस को भी स्वच्छ रखें। गंदगी कई बीमारियों की जड़ है। स्वच्छता को जीवन में अपनाकर ही हम बीमारियों से दूर रह सकते हैं। बच्चों को हाथ धुलाई के वैज्ञानिक कारण भी बताए। कार्यक्रम के आरंभ में बच्चों को अल्पाहार और समापन के दौरान भोजन कराया गया।
मौके पर आईक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी, रूसो हाऊस के प्रभारी- डॉ पुष्पा सिंह एवं डॉ अनुरंजन कुमार, अरस्तू हाऊस से एनएसएस समन्वयक एस. एस. मैती एवं स्नेहलता खलखो, राधाकृष्णन हाऊस से अनिल कुमार एवं डॉ मीरा कुमारी और विवेकानंद हाऊस से संदीप कुमार खलखो एवं वर्षा कुमारी ने भी सामाजिक क्रियाकलापों में अपनी-अपनी भागीदारी निभाई।
मौके पर एनएसएस के सहायक समन्वयक जगेश्वर रजक, सहायक प्राध्यापिका डॉ पुष्पा कुमारी, कुमारी अंजलि के अलावा स्पैस्टिक विद्यालय की अध्यक्ष अंजू सिंह, सचिव मनीष कुमार सिन्हा, प्राचार्य राजेश प्रसाद सहित विद्यालय कर्मियों ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।
ये भी पढ़िए…..
TSPC एरिया कमांडर मुनेश्वर गंझू ने रांची पुलिस के समक्ष किया सरेंडर