कोरबा। जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र ग्राम चोढा बरहामुड़ा मार्ग पर स्थित तालाब में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है एवं आगे की कार्रवाई कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार चोढा आश्रित ग्राम छिंदपानी निवासी रामप्रकाश मरकाम उम्र 30 वर्ष पिता भुखन सिंह मरकाम जो ट्रैक्टर चालक था. मृतक की पत्नी व तीन वर्ष का एक बेटा है घर मे मृतक रामप्रकाश मरकाम ही कमाने वाला था. ग्राम में ही अन्य स्थान पर तालाब सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा था, जिसमें ट्रैक्टर से मिट्टी डम्प करने का कार्य कर रहा था. काम खत्म करने के पश्चात घर वापसी के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मार्ग में स्थित एक तालाब में पलट गई. जिसके कारण मृतक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना हरदी बाजार पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल के साथ तालाब में डूबे शव, व सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर को जेसीबी के माध्यम से बाहर निकाला गया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है.