सूरजपुर, अनवर खान। वन्य प्राणियों को मार कर उसके खाल की लगातार तस्करी पर लगाम लगा पाने में नाकाम वन अमले ने वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना पर भैयाथान-ओड़गी मार्ग पर घेराबंदी कर तीन आरोपितों के कब्जे से तेंदुए की एक नग खाल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सूरजपुर वन मंडलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो जबलपुर को सूचना प्राप्त हुई थी कि खाल तस्करी में लिप्त लोगो द्वारा भैयाथान के समीप तेंदुआ के खाल की खरीद फरोख्त की जाएगी। रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने उड़नदस्ता दल के साथ वन विभाग की टीम गठित कर भैयाथान की ओर रवाना किया। रविवार रात साढ़े दस बजे उड़नदस्ता व वन अमले की टीम ने भैयाथान- ओड़गी मार्ग पर कक्ष क्रमांक पी-1605 ( ठोठा महुआ के पास) दबिश देकर घेराबंदी करते हुए दो मोटर साइकिल वाहन सवार कोरिया जिला के सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम लोलकी निवासी बलराम सिंह पिता लालमन सिंह गोंड़ 40 वर्ष समेत कोरिया जिले के ही पटना थाना क्षेत्र के ग्राम जमगहना निवासी मोहेलाल पिता कैलाश सिंह गोंड़ 36 वर्ष एवं सूरजपुर जिले के बिहारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करौंटी निवासी गोमती सिंह पिता हीरा सिंह गोंड 28 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके पास से वन्यप्राणी तेंदुआ की खाल (ट्राफी) एक नग बरामद किया गया। उक्त तीनों आरोपितों को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972, छग वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत गिरफ्तार कर सूरजपुर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें सूरजपुर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में वन मण्डलाधिकारी संजय कुमार यादव, उप वन मण्डलाधिकारी अनिल कुमार सिंह, वन परिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर उमेश कुमार वस्त्रकार, वनपरिक्षेत्राधिकारी कुदरगढ़ नरेन्द्र गुप्ता, शैलेष कुमार गुप्ता उप वन क्षेत्रपाल, रमाकांत सिंह उप वन क्षेत्रपाल, महेन्द्र प्रसाद वन रक्षक, रवि कुमार राजवाड़े वन रक्षक, अजय कुमार राजवाड़े वन रक्षक, संध्या सिंह वन रक्षक की टीम सक्रिय रही ।