बलरामपुर। जिले के रघुनाथनगर सीएचसी अस्पताल में देर रात्रि घुसकर, मेडिकल स्टाफ को डराने धमकाने व हुड़दंग करने वाले तीन आरोपितों को रघुनाथनगर पुलिस ने बीते शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रघुनाथनगर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृपाशंकर भगत (26 वर्ष) ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 जून को देर रात्रि 10.21 बजे ग्राम रमेशपुर के तीन युवक कार से अस्पताल पहुंचे और बिना किसी को सूचित किए दवाखाना कक्ष में घुस गए। सभी दवाइयों को डस्टबीन में फेंकने लगे। इसके बाद तीनों आरोपित अस्पताल के अलग अलग जगहों पर घूमने लगे, ऐसा लग रहा था कि, किसी चीज की तलाश कर रहे हो। इसी बीच तीनों में से एक आरोपित डिलीवरी रूम में भी घुस गया। जहां पहले से प्रसूता महिला भर्ती थी।
इसके बाद आरोपितों ने ड्रेसिंग रूम में घुसकर दवाइयों के साथ छेड़छाड़ की और मेडिकल स्टोररूम लगे ताले को तोड़ने की कोशिश की। इसी बीच नाइट ड्यूटी में तैनात वार्ड ब्यॉय ने जब रोकने की कोशिश की आरोपितों ने उन्हें डराते धमकाते हुए कंडोम की मांग की। तीनों आरोपित नशे की हालत में भी थे। इसके पश्चात वार्ड ब्यॉय एवं नाइट ड्यूटी में मौजूद अन्य कर्मियों ने इसकी सूचना खंड चिकित्सा अधिकारी को दी। घटना की सूचना रघुनाथनगर पुलिस को भी दी गई। तब तक सभी आरोपित हॉस्पिटल से फरार हो गए थे।
इधर, इस मामले में रघुनाथनगर पुलिस ने चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान अधिनियम 2010 की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई। इसके बाद बीते शाम तीनों आरोपित राहुल (26 वर्ष), सुशील पासवान (19 वर्ष), विपुल जायसवाल (21 वर्ष) सभी ग्राम रमेशपुर थाना रघुनाथनगर निवासी को गिरफ्तार कर बीते शाम न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक दुवेन्द सिंह टेकाम, सहायक उप निरीक्षक ललित एक्का, सउनि अजय बघेल, प्र०आर० 61 राजेश तिर्की आर० क्र० 369 मदनेश कुमार आर० क्र0 984 संतयुश केरकेट्टा का सक्रिय योगदान रहा।
ये भी पढ़िए……..