पलामू। पलामू जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन सड़क हादसे हुए, जिसमें चार लोगों की अब तक मौत हो गई है। आधा दर्जन से अधिक जख्मी हैं। सबका इलाज किया जा रहा है। पांकी के बाद चैनपुर और मनातू थाना क्षेत्र में घटनाएं हुई हैं। सबसे अधिक पांकी थाना क्षेत्र में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों भाई थे। जबकि चैनपुर और मनातू थाना क्षेत्र में एक-एक की मौत हुई है।
मनातू में नाबालिग बच्चा बाइक चला रहा था। उसे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। नाबालिग अपनी बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहा था, जबकि चैनपुर में दो बाइक के बीच टक्कर हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और चार जख्मी हो गए।
दो बाइक में जोरदार टक्कर, एक की मौत-चार गंभीर
चैनपुर थाना क्षेत्र के डालटनगंज-गढवा मुख्य मार्ग पर गांधीपुर में गुरूवार को दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
मृत युवक की पहचान मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के हमीदगंज के बीएन कॉलेज न्यू एरिया निवासी विनोद कुमार का पुत्र रविरंजन कुमार के रूप में हुई है। घायलों में हमीदगंज बीएन कॉलेज रोड निवासी धर्मेन्द्र वैद का पुत्र 20 वर्षीय अंकित कुमार, वीरेन्द्र यादव का पुत्र 18 वर्षीय विशाल कुमार, हाउसिंग कॉलोनी के संजय राम के पुत्र 25 वर्षीय विवेक कुमार एवं आबादगंज के विलाश राम का पुत्र 28 वर्षीय अमित कुमार शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने पर एमआरएमसीएच की पुलिस चौकी के एएसआई नीरज कुमार और जवान महेन्द्र कुमार और विकास कुमार ने घायलों का बयान लिया। बहन को ससुराल छोड़कर आ रहे भाई की बाइक में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत
मनातू थाना क्षेत्र के कार्तिक उरांव प्लस टू हाई स्कूल के समीप एक ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई। उसकी पहचान पदमा के पकरियाडीह निवासी पवन कुमार 15 वर्ष पिता योगा यादव के रूप में हुई है। बाइक पर बैठा 17 वर्षीय रंजीत यादव को हल्की चोट आई है। उसका इलाज किया गया।
बताया जाता है कि पवन कुमार योगा यादव का एकलौता पुत्र था। गुरुवार को अपनी बहन को छोड़ने के लिए तेतर गांव उसके ससुराल गया था। वहां से लौट रहा था। इसी क्रम में एक ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निर्मल उरांव मौके पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
ये भी पढ़िए……….