बलरामपुर। 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस है। बलरामपुर जिले के लिए अच्छी बात यह है कि लगातार मलेरिया के मरीज कम हो रहे है। मलेरिया टेस्ट के बढ़ाये जाने के बाद भी मलेरिया के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन कम हो रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि बीते 05 वर्षों से जिले में निरंतर मलेरिया के मरीजों में कमी आई है। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मलेरिया का इलाज बिलकुल मुफ्त है साथ ही मच्छरों से बचने के लिए लोगों को दवा उपचारित मच्छरदानी का वितरण किया गया है। समय-समय पर डीडीटी दवा का छिड़काव भी किया जाता है। मलेरिया के प्रति जन जागरूकता हेतु समाचार पत्र, दीवार लेखन व गृह भ्रमण में लोगों को मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया हेतु सचेत भी किया जा रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में जिले में मच्छर जनित रोगों की समीक्षा बैठक भी ली जाती है। इसके लिए जिला टास्क फोर्स का भी गठन किया है। जिले में जहां वर्ष 2017 में कुल 11008 मलेरिया के रोगी थे व जिले का एपीआई 13.5 था वहीं वर्ष 2023 में कुल 31 मलेरिया रोगी थे व एपीआई 0.03 था, जिले में लगातार मलेरिया के रोगियों में कमी आई है।
डॉ. सुबोध सिंह जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में विगत वर्षों में मलेरिया रोग की कमी का मुख्य कारण जन जागरूकता व मच्छरदानी का उपयोग से रोग में कमी आई है एवं मितानिन द्वारा समुदाय में मलेरिया बीमारी के प्रति सचेतन ने भी जागरूकता बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है जिसके लिए साफ-सफाई को लेकर गंभीर होने की आवश्यकता है, क्योंकि बरसात को अब बस दो माह ही बचे है, जो कि मच्छरों के लिए प्रतिकूल परिस्थिति निर्माण करता है जहां भी पानी रुकता या ठहरता है वहां मच्छर पनपते है, ऐसी जगहों को या तो पाट देना चाहिए या रुके हुए पानी को बहा देना चाहिए।
पानी जमाव मलेरिया बढ़ाव
पानी का एक जगह पर जमा होने से गंदगी बढ़ती है जिससे मच्छर पैदा होते हैं, मच्छरों के श्रोत को नियंत्रित करने सभी विकासखण्ड में श्रोत नियंत्रण गतिविधि भी किया जाता है एवं जिले में मितानिन व अन्य माध्यम से नारा लेखन का कार्य भी किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने गांव में ‘‘पानी जहां ठहरेगा, मच्छर वहां पनपेगा’’ का स्लोगन भी लिखवाया जा रहा है व कैसे समस्या से निदान हो इसके लिए जागरूकता कार्य भी जारी है।
ये भी पढ़िए…..
Ranchi Crime: नाबालिग को कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी करने का आरोपित भेजा गया जेल