बरकट्ठा (हजाऊ)। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदगढ़ में सत्र 2023-24 में अध्यनरत आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्राओं के मनमोहक स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाजुद्दीन ने किया । विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि सभी विद्यालयों का क्रमशः विकास व उन्नयन हमारा लक्ष्य है।
क्षेत्र के विद्यालय की चहारदिवारी, शौचालय, किचेन शेड, वर्ग कक्ष व आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपनी समस्याओं को भी बेधड़क हमतक पहुंचाएं, ज्ञहम उसके सम्यक निवारण का वचन देते हैं। विद्यालय में चल रहे उन्नयन कार्य का भी जायजा लिया। बेडो़कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि समस्त पंचायत में चल रही योजनाओं की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए विधायक अमित कुमार यादव की अनुशंसा और अनुसमर्थन के लिए सम्बोधन के क्रम में धन्यवाद ज्ञापित किया।
साइकिल वितरण कार्यक्रम के तहत अनुसूचित जनजाति के दो, अनुसूचित जाति के 11, उन पिछड़ा वर्ग के 14, अल्पसंख्यक वर्ग के 6 छात्र छात्राओं के बीच कुल 33 साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर बेड़ोकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पांडेय, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र साहब, यूसुफ अंसारी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सखावत अंसारी, कामेश्वर पासवान, अरुण कुमार पासवान, मोहन यादव, मनोज मिर्धा, ईजाद मियां, दिनेश यादव, बैजंती देवी, अनुराधा देवी, सरस्वती देवी, शिक्षक छोटेलाल राम, मुबारक अंसारी, सिकंदर कुमार राज शिक्षिका बिना कुमारी, सुनीता यादव के अलावा दर्जनों अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए……