हजारीबाग। झारखंड शिक्षा परियोजना हजारीबाग के तत्वावधान में एक जुलाई को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत टीएलएम मेला 2024 का आयोजन डायट परिसर हजारीबाग में किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पदमा की बैंड पार्टी परिचालन की ओर से अतिथियों का स्वागत करते हुए मंचासीन कराया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन, डायट प्राचार्य दीपक कुमार और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीला लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया। मंच का संचालन संजय तिवारी ने किया। उपायुक्त हजारीबाग को जिला शिक्षा पदाधिकारी की फ्लावर पॉट एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने अपने आशीर्वचन में बच्चों की पढ़ाई को रोचक एवं आनंददायी बनाने के लिए टीएलएम की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के टीएलएम मेला का महत्वपूर्ण योगदान होता है। बच्चों में सृजनशीलता लाने के लिए नवरी प्रयोग के साथ उत्कृष्ट टीएम के माध्यम से लर्निंग आउटकम्स को सुदृढ़ किया जा सकता है। टीएलएम मेला में जिले के सभी 16 प्रखंडों से आए हुए शिक्षकों ने अपने साथ नो कॉस्ट एंड लो कॉस्ट के सिद्धांत पर लाए टीएलएम का प्रदर्शन किया। मेला में कक्षा एक और दो में अध्यनरत बच्चों को हिंदी अंग्रेजी एवं गणित आसानी से किस तरीके से खेल खेल में पढ़ाया जा सके इसको ध्यान में रखते हुए टीएलएम का निर्माण किया गया था।
इस टीएलएम मेला में मुख्य आकर्षण का केंद्र बड़कागांव का जादूई संख्या अल्फाबेट बैलगाड़ी मैथ रोबोट, टाटीझरिया का बिफोर आफ्टर, केरेडारी का घोड़ा डांस, पद्मा का अल्फाबेट टि कप, कटकमदाग का अल्फाबेट, फिशिंग
मैग्नेटिक, बटरफ्लाई फॉर प्रीपोजिशन, चुरचू का एडिशन, बॉक्स 12 खड़ी घड़ी, दाडी का मैथ टीएलएम बैग चौपारण का राइमिंग वर्ड कॉमन वर्ड ग्रीटिंग सेंटेंस, मिनी डिक्शनरी बड़ी का स्लाइडिंग एडिशन डिवाइस वाटरमेलन अल्फाबेट बरकट्ठा का गिनती दौड़ सीभीसी शब्द, विष्णुगढ़ का आओ पहाड़ सीखें आकृतियों का खेल चालकुशा का अबाकस मॉडल, सदर का ओड इवेन बास्केट बॉल फेस वैल्यू शूटिंग, कटकमसांडी का मेकिंग नंबर, खुल जा सिमसिम, एक अनेक, आइस क्रीम खाओ शब्द बनाओ आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
निर्णायक मंडली की ओर से अंग्रेजी में प्रथम सरयू रविदास कटकमदाग, द्वितीय अनीता महतो विष्णुगढ़, तृतीय सुषमा कुमारी, बड़कागांव, हिंदी में प्रथम कमलेश शर्मा एवं रुक्मणि कुमारी संयुक्त रूप से केरेडारी, द्वितीय स्थान उमेश कुमार सिंह एवं बसंत कुमारदास चौपारण से, तीसरा स्थान कामता कुमार एवं सरिता गोड दारू से , गणित में प्रथम दीपक कुमार राणा, बड़कागांव, द्वितीय हरिम कुदसी सदर, तृतीय अशोक कुमार पासवान कटकमदाग। निर्णायक मंडली में डॉ प्रवीण कुमार शर्मा विक्रांत कुमार शंकर कुमार दुबे जयप्रकाश वर्मा अरशद हुसैन थे। टीएलएम मेला में चयनित प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता शिक्षक रांची टीएलएम मेला में पांच जुलाई को भाग लेंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य रूप से शैलेंद्र कुमार, लालिमा ज्योत्सना लकड़ा, कुमार पी गौरव, संकाय सदस्य सह जिला नोडल रंजीत वर्मा, महेंद्र कुमार गुप्ता एवं सरिता कुमारी, केआरपी शिव शंकर पाठक, रोहित कुमार, रूप कुमारी रेणु कुमारी, सीआरपी प्रवीण कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुमार, अजय नारायण दास, शारीरिक शिक्षक मधुसूदन कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, केजीबीवी वार्डन पदमा मेनका कुमारी, अनुपमा रानी, संतोष कुमार गौतम, आनंद कुमार, एयाज अहमद, श्रीकांत कुमार, भीम गोस्वामी, संतोष कुमार, प्रभु कुमार साव, अभय कुमार के साथ कई सीआरपी, बीआरपी एवं शिक्षक शामिल थे।
ये भी पढ़िए…….