हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट कार्यशैली से शिक्षा के उन्नयन में विशिष्ट योगदान देने वाले जिले के चुनिंदे 10 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी हजारीबाग भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक सह परियोजना प्रधान संजय कुमार ने कहा कि कामयाब विद्यार्थी बनानेवाले ही उत्कृष्ट शिक्षक कहलाते हैं। शिक्षकों में जुनून और समर्पण होना चाहिए। बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाकर उन्हें मंजिल तक पहुंचाना ही शिक्षकों का मूल कर्तव्य है। सरकार विद्यालयों के जो शिक्षक ऐसी कठिन चुनौतियों को स्वीकार रहे हैं, वे प्रेरणास्रोत होते हैं। यहां सम्मानित 10 शिक्षक वैसे ही शिक्षकों में शुमार हैं।
बतौर विशिष्ट अतिथि विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के पूर्व कुलसचिव डॉ बंशीधर प्रसाद रूखैय्यार ने कहा कि शिक्षक नौनिहालों को गढ़नेवाले असली कुम्हार हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी वह शिक्षा की लौ जलाते हुए नौनिहालों को एक बेहतर नागरिक बनाते हैं। शीर्ष पदों पर पहुंचनेवाले अधिकांश व्यक्तियों ने सरकारी स्कूलों में ही अध्ययन किया है। शिक्षक विद्यार्थियों के साथ कभी भेदभाव नहीं करते। उज्ज्वल भारत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी शिक्षकों में नौनिहालों का भविष्य संवारने की पूरी क्षमता है। इसका उदाहरण यहां आए सम्मानित शिक्षक हैं। वहीं कॉलेज प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों का चरित्र निर्माण करनेवाले ही शिक्षक हैं। शिक्षक का कोई विकल्प नहीं, जिनसे शिक्षा लें, वही शिक्षक हैं। शिक्षक को आदर्श बनने की जरूरत है। कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया। इससे पहले प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन प्रशिक्षु प्रीति कुमारी और आशुतोष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका कुमारी अंजलि ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित
समारोह में मध्य विद्या कंडसार कटकमसांडी के शिक्षक रत्नेश्वर नाथ पाठक, प्राथमिक विद्यालय कनौदी दारू के राजीव झा, मध्य विद्यालय भगहर चौपारण के बसंत कुमार दास, मध्य विद्यालय खरना विष्णुगढ़ के उमेश कुमार, परियोजना उच्च विद्यालय चरही के संजय कुमार, मध्य विद्यालय सिलवारखुर्द सदर की प्रीति कुमारी, मध्य विद्यालय खपरियावां कटकमदाग की बिंदुलता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदगढ़ बरकट्ठा के मो. रियाजुद्दीन्र मध्य विद्यालय करियातपुर इचाक के अविनाश पंडित और मध्य विद्यालय सिंदूर को पुष्पा कुमारी को अतिथियों ने सर्टिफिकेट, शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया।
अतिथियों को स्मृति चिह्न और कॉलेज परिवार भी सम्मानित
समारोह में आए सभी अतिथियों को शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं कॉलेज के सभी प्राध्यापक और शिक्षकेत्तरकर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें आईक्यूएसी की प्रभारी डॉ बसुंधरा कुमारी समेत सभी प्राध्यापक शामिल हैं।
उप प्राचार्य समेत तीन प्राध्यापकों को दी गई विदाई
कॉलेज में उप प्राचार्य रहे डॉ प्रमोद प्रसाद, सहायक प्राध्यापक रूपेश कुमार दास और लीना कुमारी को भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें भी शॉल, मानपत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़िए….
रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के उचुरवा गांव में विवाहिता की ससुराल में संदेहास्पद मौत