Hazaribag : हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड स्थित लंगातू निवासी जैप के जवान राहुल कुमार मिश्रा उर्फ अनुज मिश्रा (35) ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैप जवान पर विभागीय कार्रवाई चल रही थी और उन्हें इस दौरान निलंबित कर दिया गया था. दरअसल जवान का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और इसकी शिकायत उन्होंने विभाग से की थी.
इस शिकायत के बाद जवान अनुज मिश्रा का वेतन रोक दिया गया था. अनुज मिश्रा वर्ष 2009 की बहाली में झारखंड पुलिस में भर्ती हुए थे. घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है. परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर इलाज के लिए बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे. इस दौरान बड़कागांव मुख्य चौक पर जाम लगा हुआ था. बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में परिजनों को काफी समय लग गया. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि अगर जाम नहीं होता, तो वक्त पर अस्पताल पहुंचने पर जवान की जान बचाई जा सकती थी.