चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र के महुदी बारा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणोa ने एनएच-2 को जाम कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वृंदावन निवासी लेम्बुइया देवी (62 वर्ष) पति : स्व खीरू साव बारा मोड़ के पास सड़क पार कर रही थी. उसी क्रम में वह बरही की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर (आरजे 06 जीसी 5771) की चपेट में आ गई. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और भागते हुए ट्रेलर को पकड़ लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों तरफ से एनएच-2 को जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.
इधर घटना की सूचना मिलते चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम किए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. वहीं थाना प्रभारी और बरही विधायक ने मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया तब जाम को हटाया गया और ट्रेलर को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
जहां-तहां बने डायवर्सन के कारण जा रही लोगों की जान
चौपारण से बरही तक सिक्स लेन का निर्माण पिछले चार वर्षों से कछुआ की चाल में हो रहा है. जहां-तहां सड़क पर डायवर्सन बना हुआ है. इसके चलते अब तक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है. दुर्घटना रोकने के लिए सड़क निर्माण कंपनी की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों ने में भारी आक्रोश है.