बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड स्थित नापोखुर्द पंचायत के अतिसुदूर ग्रामीण क्षेत्र इंदिरा गांव में तीन दिवसीय सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया गया. पाहन टेन्त्था मांझी ने पूजा-पाठ कराया. इस दौरान लोगों ने ढोल-मांदर के थाप पर खूब नाचे और गाए. लोगों ने भगवान से गांव में अमन और चैन बरकरार रखने की कामना की. जिला परिषद प्रतिनिधि दीपक करमाली ने कहा कि हम आदिवासी झारखंडी लोग अपनी संस्कृति की पूजा करते हैं. पूर्वजों के बताए हुए मार्ग पर चल रहे हैं. सोहराय पर्व हम सबों को एकजुट रहने पर संदेश देता है. मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य गीता देवी, वार्ड सदस्य जैकब सोरेन, शिवचरण सोरेन, उमेश सोरेन, किशोर हांसदा, नागदेव हंसदा, राजू मुर्मू, हीरालाल सोरेन, ठेना मांझी, रामचरण मांझी, तिलका मांझी, मंगरा मांझी, झरी मांझी के अलावा कई लोग उपस्थित थे.
ये भी देखिए……
मकर संक्रांति की सौगात : हम साथ-साथ हैं : पूर्व विधायक निर्मला देवी होटवार जेल से रिहा