हजारीबाग (अखौरी ब्रजेश सहाय)। वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ पाठक 12 मार्च की संध्या ‘माया कोने इंटरनेशनल पीस अवार्ड 2023’ के लिए पुरस्कृत किए गए हैं। चेन्नई के मदुरै स्थित सेसी (सीइएससीआई) के आश्रम में यह अवार्ड उन्हें पत्रकारिता के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र के विकास में भागीदारी के लिए दिया गया।
यह प्रतिष्ठित अवार्ड सेंटर फोर एक्सप्रिएंसिंग सोशियो-कल्चर इंटरेक्शन (सीईएससीआई) भारत और स्वीट्जरलैंड के संयुक्त तत्वावधान में 30वें समारोह में आयोजित किया गया। यह सम्मान उन्हें बतौर मुख्य अतिथि फोकल प्वाइंट इंडिया इंटरनेशनल लैंड एंड फारेस्ट टेन्योर फैसिलिटी की एक्टिव मेंबर रोहिणी चतुर्वेदी, सीईएससीआई के डायरेक्टर नीरज, अध्यक्ष सह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव एससी बेहर, आर्गेनाइजेशन के सेक्रेटरी राजगोपाल पीवी और स्वीटजरलैंड सेसी की सिस्टर जिल के संयुक्त कर कमलों से मिला।
साथ ही इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन सेसी की ओर से अमरनाथ पाठक को डाक्टरेट की मानद उपाधि भी प्रदान की गई। उन्होंने सक्सेस स्टोरी जल, जंगल और जमीन पर व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। अमरनाथ पाठक विभिन्न राष्ट्रीय, साप्ताहिक और मासिक पत्र-पत्रिकाओं से जुड़कर पत्रकारिता करते रहे हैं। फिलहाल हिन्दी दैनिक ‘वर्ल्ड वाइज न्यूज’ के वरीय संपादक हैं।
इन सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी मिला सम्मान
अमरनाथ पाठक के साथ सामाजिक कार्यकर्ता हैदराबाद के डा मजहर हुसैन, भोपाल की कुमुद सिंह, ओडिशा के डा अब्दुल कलाम आजाद, अरुण जेना, मदुरै की आरएल माइटी और पटना के दुलार बाबू ठाकुर भी सम्मानित हुए। जय जगत के साथ डा पंचाग श्रृंग ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
पुरस्कार विजेताओं को रीयल हीरो बता बढ़ाया मनोबल
अतिथियों ने सभी अवार्डी को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करनेवाला रीयल हीरो बता उन लोगों की हौसलाआफजाई की। चीफ गेस्ट रोहिणी चतुर्वेदी ने कहा कि सभी अवार्डी ने चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपने स्तर से सामाजिक बदलाव में अपनी अहम भूमिका निभाई। मंच संचालन करते हुए सिस्टर जिल ने सभी सभी पुरस्कार विजेताओं की साहसिक पृष्ठभूमि बताई। मौके पर अजीत राजगोपाल, अनुवादक सुरेश भाई समेत कई लोग मौजूद थे।
बधाइयों का लगा तांता
सम्मान के लिए अमरनाथ पाठक को प्रेस क्लब के अध्यक्ष उमेश प्रताप, सदर विधायक सह हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, राजद नेता अर्जुन यादव, सेवानिवृत्त शिक्षिका मीना कुमारी, सदर विधायक के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी, वर्ल्ड वाइज न्यूज के संरक्षक कमल गोप, मैनेजिंग डायरेक्टर निहाल कुमार साह, स्थानीय संपादक विष्णु पांडेय, जदयू नेता अनिल कुमार सिंह, संजीव कुमार नुनू समेत विभिन्न संगठनों के लोगों ने बधाई दी है।
वर्ल्ड वाइज न्यूज के एमडी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में अमरनाथ पाठक ने हजारीबाग और झारखंड समेत पूरे देश का मान बढ़ाया है। अब वे डा अमरनाथ पाठक के नाम से जाने जाएंगे, जो प्रेस क्लब हजारीबाग और वर्ल्ड वाइज न्यूज के लिए भी गौरव और गर्व की बात है।
ये भी पढ़िए……
Offbeat Weather Update: बंगाल में लगातार चढ़ रहा पारा, जल्द होगी बारिश