बलरामपुर, अनिल गुप्ता। भारत निर्वाचन आयोग के विशिष्ट मण्डल तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीगसढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के संबंध में नवीन विश्रामगृह बलरामपुर में अन्तर्राजीय जिला आबकारी अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीमावर्ती जिलों के आबकारी अधिकारियों के मध्य आपसी समन्वय तथा चुनाव के समय अन्य प्रान्तों से अवैध मदिरा, एन.डी.पी.एस. पदार्थ, अन्य मादक पदार्थों के छत्तीसगढ़ राज्य में भण्डारण, संग्रहण, परिवहन, चौर्यनयन, विक्रय व तस्करी पर कड़ाई से अंकुश लगाने के लिए सीमावर्ती जिलों के आबकारी अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा किया गया।
आयोजित बैठक में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से लगे सीमावर्ती जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश), जिला गढ़वा, गुमला एवं लातेहार (झारखण्ड) तथा बलरामपुर के जिला आबकारी अधिकारी शामिल हुए। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 छत्तीसगढ़ के लिये अवैध मदिरा और मादक द्रव्यों पर कड़ाई से अंकुश लगाने विस्तृत चर्चा कर आगे की रूपरेखा तैयार किया गया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध स्थानों, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ाई से कार्यवाही करने की बात कही। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों की मदिरा दुकानों पर नियंत्रण हेतु नियमानुसार कार्यवाही किये जाने तथा प्रतिदिन बिक्री की मॉनिटरिंग किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। चर्चा के दौरान सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट की स्थापना तथा उस पर कैमरे लगाने के साथ सभी वाहनों की निरंतर चेकिंग किये जाने हेतु सहमति प्रदान की। चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन किये जाने हेतु सभी अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित करने कहा गया। साथ ही सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान हेतु सभी सीमावर्ती अधिकारियों, निरीक्षकों का व्हाटसअप ग्रुप भी बनाया गया।
उक्त अर्न्तराज्यीय मीटिंग में शीला बडा प्रभारी उपायुक्त आबकारी, संभाग सरगुजा, प्रदीप सिन्हा, एक्साइज सुपरिटेन्डेट, लातेहार (झारखण्ड), निर्मल कुमार, एक्साइज सुपरिटेंन्डेट, गढ़वा (झारखण्ड), अनिल शर्मा, एक्साइज सुपरिटेंन्डेट, गुमला (झारखण्ड), प्रतिनिधि रविनंदन, निरीक्षक, सोनभद्र (उ.प्र.), आई.बी. मार्कण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी, सूरजपुर गजेन्द्र कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, बलरामपुर-रामानुजगंज, सुनील कुमार सूर्यवंशी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, बलरामपुर-रामानुजगंज, नीरज कुमार साहू, आबकारी उपनिरीक्षक सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ योजना के तहत किया गया वृक्षारोपण का आयोजन
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में संस्था तथा संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ योजना तथा अखिल भारतीय तकनीकी परिषद द्वारा ‘‘वन स्टूडेंट वन ट्री‘‘ अंतर्गत संस्था परिसर तथा ग्राम पंचायत आरागाही के पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत संस्था के छात्र- छात्राओं द्वारा फलदार, सुंदर दिखने वाले फूलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक, छात्र-छात्राएं तथा स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए…
आयुष्मान सप्ताह अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड