
रामगढ़। रामगढ़ जिले के बरेलिया नर्सिंग होम में कार्यरत नर्स लवली आत्महत्या कांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अपने प्रेमी हर्ष कुमार महतो से धोखा मिलने के कारण लवली मानसिक रूप से काफी परेशान थी, जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस की जांच रिपोर्ट में यह तथ्य स्पष्ट हुआ है। इस मामले में अनुसंधानकर्ता एएसआई मनोज कुमार की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं अभियुक्त हर्ष कुमार महतो को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मृतका के माता-पिता को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार, पिछले कई महीनों से लवली और हर्ष के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों निकट भविष्य में विवाह करने की योजना भी बना रहे थे, लेकिन बाद में हर्ष ने लवली से दूरी बना ली। वह न तो उसके फोन कॉल उठाता था और न ही संदेशों का जवाब देता था, जिससे लवली गहरे तनाव में रहने लगी थी।
पुलिस की जांच में सामने आया कि लवली पिछले तीन वर्षों से बरेलिया नर्सिंग होम में नर्स के रूप में कार्यरत थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बैंडेज-पट्टी का कार्य करने वाले हर्ष कुमार महतो से हुई थी। बासल थाना क्षेत्र के ग्राम गेंगदा निवासी हर्ष और ओरमांझी की रहने वाली लवली के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों फोन पर भी लगातार संपर्क में रहते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि करीब दो महीने पहले हर्ष ने नर्सिंग होम में काम छोड़ दिया, जिसके बाद उसने लवली से भी संबंध तोड़ लिए। उसने अलग-अलग जाति का हवाला देकर विवाह से इनकार कर दिया। इस बात की पुष्टि लवली के साथ काम करने वाली नर्स बिंदिया कुमारी, अंजू मुंडा, शीला कुमारी एवं रेणु कुमारी के बयानों से भी हुई है।
रामगढ़ पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर को लवली ने सुबह से हर्ष से संपर्क करने की लगातार कोशिश की। उसने कई बार कॉल किए और करीब 20 मैसेज भेजे, लेकिन हर्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इससे लवली अत्यधिक मानसिक तनाव में आ गई, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
पुलिस ने प्राथमिकी में अभियुक्त हर्ष कुमार महतो पर शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध बनाने, बाद में विवाह से इनकार करने, पीड़िता से झगड़ा करने, मोबाइल कॉल और संदेशों की अनदेखी करने, जाति को लेकर अपमानित करने तथा आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़िए…………
घुई रेंज में बाघ की रहस्यमयी मौत, शिकार के जाल में फंसने की आशंका
