रामगढ़ (Ramgarh News)। प्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ अजीत कुमार की पंद्रहवीं पुण्यतिथि पर 15 फरवरी को चितरंजन सेवा सदन गोला में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में आजसू पार्टी के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रोशन लाल चौधरी, डाॅ कुमार की धर्मपत्नी वंदना अम्बष्ट, डाॅ संजय कुमार, डॉ नवाब, डॉ अनुपमा वर्मा, डॉ संजीव जमुवार, डॉ सपन कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र सहित क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न राजनीति दल के लोगों शामिल होकर डॉ अजीत कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित की।
शोक सभा के तहत लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्र ने डाॅ कुमार को याद करते हुए कहा कि डॉ कुमार क्षेत्र के महान हस्ती थे। (Ramgarh News) वे गरीबों के मसिहा थे, उनके जाने से क्षेत्र में हुई क्षति की भरपाई नहीं हो सकती। समाज सेवा डाॅ कुमार के जीवन में रचा बसा था। किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्य में डाॅ कुमार आगे खड़े नजर आते थे। वे गरीबों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाना तथा उनकी मदद करना अपना धर्म समझते थे। यही वजह है कि वे गोला, पेटरबार, दुलमी, चितरपुर, रामगढ़, रजरप्पा, सिल्ली, कसमार, गोमिया सहित आसपास के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे।
लोगों का श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने और डाॅ कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। डॉ कुमार के पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला कुंवर कुमार बक्सी, अरुण बक्सी, मनोज मिश्र, सुजाता बक्सी, रेखा सिन्हा, रजनीश आनंद, संतोष महतो, टोपन महतो, सदानंद प्रमाणिक, रोशन, सुचांद, बेबी अग्रवाल, यमुना
भगतिया, सुजीत सिन्हा, असफाक अहमद, रोशन खलखो सहित दर्जनों उपस्थित होकर डाॅ कुमार को श्रद्धांजलि दी। (Ramgarh News)
Ramgarh News: नि: शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
डॉ कुमार के पुन्य तिथि पर चित्तरंजन सेवा सदन गोला में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें चिकित्सा सलाह दी गयी। दवा कंपनी अल्केम, ट्रॉइका द्वारा नि:शुल्क दवाइयां दी गयी। (Ramgarh News) ओट्सरा जिनोटिका ने लोगों की ब्लड की जांच की। मौके पर दीपक सिंह, त्रिलोचन सिंह, रितेश सिंह, दीपेश सिन्हा, नियाज सहित स्वास्थ्य कर्मी, नर्स और दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…………