रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: नगर के इतिहास में आज तक इतनी लंबी राम भक्तों की कतार और इतने ज्यादा संख्या में राम दरबार की झांकी कभी नहीं निकली. नगर के लोग जहां एक ओर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर जुलूस में शामिल हुए, वही राम का गुणगान करने वाले राम भक्ति का परिचय देते हुए महिलाओं की संख्या अभूतपूर्व रही. हर महिला के सर पर केसरिया पगड़ी सुशोभित नगर के नौजवान महिलाएं एवं पुरुष राम भक्ति में इतना लीन थे, देखते ही बनता था.
यूं कहे कि पूरे जिले में इतना बड़ा जुलूस राम भक्तों की टोली, राम दरबार की टोली कहीं भी नहीं होगी. ऐसा लगा सारा नगर राम के भक्ति में डूब गया है. हर तरफ हर जगह जय श्री राम, जय सीताराम सहित अन्य नारे लगते रहे. रामानुजगंज के बीच बाजार स्थित हनुमान मंदिर से निकली यह शोभायात्रा नगर के पीपल चौक होते सेठ मोहल्ला, पावर हाउस रोड, चांदनी चौक, लरंग सहाय चौक, रंगीला चौक, बस स्टैंड, थाना रोड, सोनी मोहल्ला, यूं कहे कि पूरा रामानुजगंज का चक्कर लगाते हुए गांधी मैदान पहुंचा. जहां लोगों ने पूरे रास्ते राम भक्तों की सेवा सत्कार के लिए जगह जगह स्टाल लगा रखे थे. हर जगह कहीं आइसक्रीम, कहीं कोल्ड ड्रिंक, कहीं शरबत, कहीं हलवा, कहीं काजू का बर्फी, मिष्ठान, फल-फ्रूट, राम भक्तों को सत्कार स्वरूप आग्रह पूर्वक दिया जा रहा था. जैसे घर में आए नए मेहमान का स्वागत परिवार के पूरे सदस्य करते हैं. उसी प्रकार रामानुजगंज परिवार पूरे जोश और खरोश से राम भक्तों की मेजवानी और मैं हिमानी करने में व्यस्त था.
मुस्लिम भाइयों ने पेश की मिसाल
नगर में इतनी भव्य शोभा यात्रा कभी निकली नहीं थी लेकिन नगर के लोगों ने राम की सेवा में अपना समर्थ समर्पण करते हुए किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं रखा. मुस्लिम समुदाय के सचान गैरेज में राम भक्तों की सेवा करने के लिए शरबत, रूह-ए-अफजा सहित कई तरह के व्यवस्था किया गया था. आपसी सौहार्द का यह एक जीता जागता उदाहरण बना. रामनवमी और माहे रमजान मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे दिन उपवास रखते हैं ऐसे में हर एक व्यक्ति को जबरन शरबत रूह-ए-अफजा सहित अन्य तरह की सेवा भाव प्रकट करना आग्रह करते हुए खिलाना पिलाना एक मिसाल पेश कर गया.
पूरे नगर से लगभग दो दर्जन राम दरबार की झांकी विभिन्न संगठनों द्वारा निकाली गई थी. जिसमें सागर मोती फाउंडेशन के अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा प्रथम पुरस्कार नर्वदेश्वर महादेव समिति वार्ड क्रमांक 1 को जीवंत झांकी के लिए 21000 रूपए के पुरस्कार और कब से पुरस्कृत किया गया. इसी क्रम में निर्णायक दल द्वारा द्वितीय पुरस्कार के लिए बराबर अंक प्राप्त करने पर संगिनी महिला समिति टी ब्रदर्स एवं ओम कालेश्वर महादेव समिति को द्वितीय पुरस्कार के रुप में 16000 रूपए तीनों द्वितीय पुरस्कार प्रतिभागियों को दिया गया. तृतीय पुरस्कार के रुप में माली माला का समिति को 11000 रूपए के सम्मान सहित शील्ड प्रदान किया गया. बाकी सही प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में सागर मोती फाउंडेशन की ओर से 5-5 हजार रुपए के साथ-साथ सील प्रदान किया गया.
जगराते की रात को जागते रहे लोग
आयोजक दल द्वारा शहडोल मध्य प्रदेश से रात्रि में पुरस्कार वितरण के पश्चात जगराते की व्यवस्था की गई थी. उस जगराते में राम भक्ति के साथ-साथ अनु भगवान देवी देवताओं की भक्ति में पूरा नगर झूमता रहा. जगराता देर रात तक चलता रहा और उसका लोग आनंद लेते रहे.
करनी होगी पुलिस व्यवस्था की सराहना
रामानुजगंज पर इतिहास में यह पहला इतना बड़ा राम भक्तों का हुजूम हजारों की हजार संख्या में सड़कों पर उतर गए थे. हर गली, हर मोहल्ले में राम भक्त आए हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में, इतनी भीड़ को संभालना बहुत कठिन कार्य था. मगर थाना प्रभारी संतराम आयाम सहित मनोज सिंह अग्रवाल, सहित पूरा पुलिस का अमला चारों तरफ फैला हुआ था. किसी प्रकार की कोई घटना ना हो इनके साथ ही यातायात पुलिस की व्यवस्था भी सराहनीय रही. यातायात पुलिस के जवान भी अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार हर जगह तैनात रहे और व्यवस्था सुधारने में लगे रहे इन लोगों की जितनी सराहना की जाए बहुत कम है.
झांकी में नजर आई बाबा की जेसीबी
वहीं नगर के नौजवानों द्वारा पहली बार नगर में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जेसीबी मशीन पर सवार होकर राम दरबार की शोभायात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज की. बाबा का बुलडोजर देखकर नगर के लोग अचंभित हुए और हर चौक चौराहे पर इस बात की चर्चा होती रही, की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बाबा का बुलडोजर रामानुजगंज में भी अपनी जलवा बिखेरने आ गया.
ये भी पढ़िए….
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने किसान सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश