बलरामपुर। जिले में बारिश के मौसम में कन्हर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बारिश के मौसम में नदी में अचानक कभी भी बाढ़ आने की आशंका रहती है. सप्ताह भर से क्षेत्र में रूक-रूक कर बारिश भी हो रही है.
लगातार हो रही बारिश से कन्हर नदी पर बने एनीकट के उपर से पानी बह रहा है इसके बावजूद लोग लापरवाही पूर्वक एनीकट के उपर से नदी पार कर रहे हैं. एक युवक नदी के तेज बहाव के बीच एनीकट के उपर से अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहा है. वीडियो आज रविवार को कन्हर नदी के किनारे साप्ताहिक बाजार लगता है. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूर्व में हो चुके हैं कई हादसे
रामानुजगंज में कन्हर नदी एनीकट पार करने के दौरान अब तक कई लोग नदी के तेज बहाव में बहने से अपनी जान गंवा चुके हैं. एनीकट के उपर पानी बहने से फिसलन हो चुकी है. पुल के रास्ते से जाने के बजाय जल्दबाजी में एनीकट के उपर से पार होने की कोशिश करते हैं और तेज बहाव में फिसलकर अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़िए…
Jharkhand: कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर ने किया सरेंडर