बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव संघ ने आज शनिवार को संचालनालय द्वारा जारी आदेश की प्रति को जलाकर विरोध जताया है।
उल्लेखनीय है कि, पंचायत संचालनालय ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र लिखकर यह आदेश जारी किया है और पत्र में ग्राम पंचायतों के कार्यों के संपादन हेतु सचिवों की व्यवस्था और पंचायत निधि के आहरण से संबंधित निर्देश देते हुए सभी हड़ताली ग्राम पंचायत सचिवों को हड़ताल खत्म करने की चेतावनी दे दिया है।
उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र में आदेश दिया है कि हड़ताली सचिवों को 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त कर कर्तव्यों पर लौटने के लिए निर्देश जारी करें, वहीं निर्देश के पालन न करने पर हड़ताली सचिवों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़िए……….
बलरामपुर : गलत इलाज से महिला की मौत मामले में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, जेल दाखिल