बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बगरा में किसान को खेत में जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों के द्वारा किसान को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही किसान नंदू पाल ने दम तोड़ दिया. मृतक नंदू पाल के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने भी मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी.
पैदल एक किलोमीटर चलकर पहुंचे घर
किसान नंदू पाल को खेत की मेढ़ पर जहरीले सांप ने काट लिया जिसके बाद वह करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर गए और परिजनों को सांप काटने की जानकारी दी जिसके बाद परिजन उन्हें रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाने लगे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही किसान नंदू पाल ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़िए…
नरेन्द्र मोदी कर्नाटक और राजस्थान का दौरा सकते हैं, लेकिन मणिपुर का नहीं’: अशोक गहलोत
