रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित आमंत्रण धर्मशाला में केसरवानी वैश्य सभा की बैठक समाज के नगर अध्यक्ष वेद प्रकाश केसरी के अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में जहां नगर केसवानी वैश्य सभा का विस्तार किया गया वहीं आगामी बैठक एवं कार्य योजना पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से केसरवानी वैश्य सभा का विस्तार करते हुए संरक्षक हरिद्वार केसरी, गौरीशंकर केसरी, अशोक केसरी रामेश्वर केसरी, दिलीप केसरी को बनाया गया। वहीं महामंत्री विकास केसरी, सहमंत्री राजीव केसरी, मितेश केसरी सचिव सत्य प्रकाश केसरी, कोषाध्यक्ष संतोष केसरी, संगठन मंत्री देवेंद्र केसरी, संगठन मंत्री पप्पू केसरी, अमरनाथ केसरी, बृजेश केसरी, राजकिशोर केसरी को बनाया गया उपाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, अजय केसरी संजय केसरी लक्की इंटरप्राइजेज, संजय केसरी कपड़ा दुकान मीडिया प्रभारी बैजनाथ केशरी, पृथ्वी लाल केसरी अनुशासन समिति में योगेश केसरी, राजेश केसरी शिशुपाल केसरी अनूप केसरी, भरत केसरी को रखा गया। वही कानूनी सलाहकार ओमप्रकाश केसरी बौद्धिक प्रकोष्ठ में आनंद केसरी, संजय केसरी एवं आलोक केसरी को रखा को रखा गया।
केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश केसरी एवं सचिव सत्यप्रकाश केसरी ने बताया कि जल्द केसरवानी तरुण सभा एवं महिला सभा का भी गठन किया जाएगा जिसके लिए बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में सर्वसम्मति से सांस्कृतिक मंत्री रुपेश केसरी सहायक सांस्कृतिक मंत्री मंटू केसरी मुकेश केसरी आलू के श्रीप्रकाश केसरी व्यापार मंत्री जितेश केसरी मुख्य मार्गदर्शक शिवनाथ केसरी, विनोद केसरी, सुभाष केसरी, दिलीप केसरी, दिनेश केसरी, विनोद केसरी को बनाया गया तो वही मुख्य सलाहकार संजय केसरी, पंकज केसरी संतोष केसरी, संजय केसरी, राजु केसरी को बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्य की घोषणा की गई जिसमें रितेश केसरी, अजय केसरी, राधेश्याम केसरी, अशोक केसरी, अजय केशरी, सुबोध केसरी नयन केसरी, पंकज केसरी को रखा गया। बैठक में बड़ी संख्या में नगर के केशरवानी समाज के लोग उपस्थित रहे बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया। बैठक का संचालन सत्यप्रकाश केसरी, लड्डू केसरी, नयन केसरी रूपेश केसरी, मुकेश केसरी के द्वारा किया गया।