रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज रामानुजगंज रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिहर यादव के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया जिसमें ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष मधु गुप्ता, अजय गुप्ता अजय सोनी, प्रतीक सिंह, अशोक गोंड़ , संतोष गुप्ता, सुधा जायसवाल प्रेम सागर सिंह सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र रचकर संसद सदस्यता को समाप्त कर लोक तंत्र को नष्ट करने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है. हरिहर यादव ने प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मानहानि मामले में ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया और अधिकतम दो साल की सजा सुनाई. सजा सुनाए जाने के 24 घंटे के भीतर लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी. राहुल गांधी को संसद में बोलने नहीं दिया जाता उनकी माइक बंद कर दिया जाता है.
विपक्ष की आवाज को केंद्र सरकार के द्वारा दबाया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा के हर षड्यंत्र को विफल करेंगे.
ये भी पढ़िए…