रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश दो दिवसीय हैदराबाद दौरे के लिए शनिवार को रवाना हो गए हैं। हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश शामिल होंगे। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी, जिसमें पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी। मुख्यमंत्री भूपेश ने हैदराबाद रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने दौरे को लेकर जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हैदराबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठक है, हमें भी बुलाया गया है। आगामी चुनाव समेत कई विषयों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा व पीयूष गोयल को छत्तीसगढ़ याद आया। शुक्रवार को दोनों ही नेता आए और झूठ बोल कर चले गए।
ये भी पढ़िए…..
बस्तर की बदहाली के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों जिम्मेदार -अरविंद केजरीवाल