धनबाद। गोविंदपुर थाना क्षेत्र बरवा पूर्व स्थित पीएम श्रीमहेंद्र +2 उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा पर विद्यालय की ही छात्राओं ने अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को विद्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा करते हुए प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग की है।
विद्यालय गेट पर हंगामा कर रही छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में परीक्षा चल रही है। वहीं विद्यालय में परीक्षा के दौरान बैठने के लिए बेंच वगैरह नही होने पर छात्राओं ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से परीक्षा के समय बैठने के लिए बेंच टेबल की मांग की, ताकि वह परीक्षा दे सके। लेकिन विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्राओं को अश्लील तरीके से उन्हें अपनी गोदी में बैठाने की बात कही।

अपने ही विद्यालय के प्रधानचार्य की ओर से छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करने से नाराज विद्यालय की छात्राएं विद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ कर जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग से विद्यालय के प्रधानचार्य के निलंबन की मांग करने लगे।
इसके बाद मौके पर छात्राओं के परिजन भी पहुंच गए और छात्राओं के साथ हंगामा करने लगे। माहौल बिगड़ता देख गोविंदपुर थाना सूचना पाकर मौके पर पहुंची और छात्राओं एवं उनके परिजनों को शांत कराया। साथ ही मामले की जांच के बाद प्रधानाचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं इस संबंध में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मामले की जानकारी नही होने की बात कही।
ये भी पढ़िए…………..