कोडरमा, अरुण सूद। रविवार को प्रेम रावत का 66वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। तीन दिवसीय शिविर का आयोजन झुमरी तिलैया के श्री हंस योग साधना केंद्र में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर प्रेम रावत के विचारों को आये हुए श्रद्धालुओं के बीच रखा गया। उनका कहना है कि हर मनुष्य के अंदर शांति वास करती है। इसे महसूस करना हर मनुष्य का कर्तव्य होता है।
जन्मदिन के अवसर पर झारखंड के अलावा अन्य राज्यों के तकरीबन 3 हजार श्रद्धालु पहुंचे। आपको बताते चलें कि बीते महीने 26 नवंबर को बोधगया प्रेम रावत का एक भव्य प्रोग्राम हुआ। इस प्रोग्राम में झारखंड, बिहार, नेपाल, उड़ीसा के अलावा अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचे और मधुर सत्संग का भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की संख्या 3,75,603 दर्ज की गई थी। जिसमें श्रद्धालुओं ने एक घंटा शांतिपूर्वक इनके सत्संग को सुना और आनंद लिया। जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड साबित हुआ जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर प्रेम रावत को इस मंच पर सम्मानित भी किया गया।
आपको बताते चलें कि समय-समय पर श्री हंस योग साधना केंद्र में कुशल डॉक्टरों के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए जाते हैं।
ये भी पढ़िए……
Big Breaking: विधायक दल की बैठक में फैसला, छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय