धनबाद: फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई सख्त कर दी है। प्रिंस खान के घर पुलिस शुक्रवार को कुर्की-जब्ती के लिए पहुंची। इस कार्रवाई के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची थी। धनबाद पुलिस की तरफ से दूसरी बार गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती की गया है।
खुलेआम धमकी देता रहा है प्रिंस खान
धनबाद सहित कई जगहों के कारोबारियों को प्रिंस खान धमकी देता रहा है। सोशल मीडिया पर वीडिया जारी कर लह सीधे व्यापारियों, कारोबारियों को धमकी देता है। कई बार सीधे उसने पुलिस विभाग को भी चुनौती दी है। शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर के कमर मखदुमी रोड में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी।
फर्जी पासपोर्ट के जरिए हुआ विदेश फरार
गैंगस्टर प्रिंस खान पिछले दो वर्षों से फरार है। वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत छोड़कर किसी अन्य देश में छिपा बैठा है। कोयलांचल में इन दिनों वह व्यवसायी,चिकित्सक, कारोबारी के आवास व प्रतिष्ठान पर गोलीबारी कर रंगदारी वसूलने का धंधा तेजी से चल रहा है। प्रिंस खान के गुर्गे लगातार लोगों को धमकी देते हैं, खुलेआम फायरिंग करते हैं। उसके गुर्गे जिले के कई नामी-गिरामी लोगों के आवास-ऑफिस पर गोलीबारी कर परचा फेंकते हैं और रंगदारी की मांग करते हैं।
हुई कुर्की जब्ती की कार्रवाई
आज शुक्रवार को वासेपुर कमर मखदूमी रोड में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात कर रखा । सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है। वासेपुर का कुख्यात गैंगेस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की जब्ती करने धनबाद पुलिस पहुंची। बैंक मोड़, भूली समेत कई थानों की पुलिस वासेपुर में मौजूद है। दंडाधिकारी के रूप में सीओ धनबाद प्रशांत लायक और थानेदार प्रभात रंजन भी मौजूद रहे। कुर्की कार्रवाई में प्रिंस खान के घर के समान, खिड़की और दरवाजे तोड़ कर निकाले गये।