बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत झारा पारा में 25 वर्षीय जय गोविंद का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के सनावल थाना अंतर्गत झारा पारा में बीते शुक्रवार को जय गोविंद (25 वर्ष) का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। गेट न खोलने पर परिजनों को शक हुआ था। जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर जब अंदर रुम में प्रवेश किए तब जय गोविंद का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के बाद आज शनिवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
मृतक के भाई मानसिंह (28 वर्षीय) ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि, उसका भाई जयगोविंद मजदूरी करता था। बीते दिनों सुंदरी उत्तरप्रदेश स्थित ठेकेदार रामचंद्र उसे काफी परेशान किया करता था। काम के एवज में पैसे नहीं मिलने पर ठेकेदार से भाई की वाद विवाद भी हुई। पैसे न मिलने पर जयगोविंद काफी परेशान रहा करता था। अंततः उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
इस मामले में सनावल थाना प्रभारी गजपति मिर्रे ने बताया कि, इस मामले में मर्ग कायम हो गया है। परिजनों का जो भी आरोप है, जांच किया जाएगा, उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
ये भी पढ़िए……….
झारखंड के साहिबगंज में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग लापता