बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 17 की रात के दरम्यान सूने मकान में सेंधमारी कर 14 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात सहित डेढ़ लाख रुपए नगदी सहित मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गए थे. आज रविवार को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया है सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसमें एक नाबालिग सहित दो महिलाएं भी शामिल है. पुलिस ने मंगटीका मंगलसूत्र सहित अन्य जेवरात सहित बरामद किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा
बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने चोरी की घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कुसमी SDOP रितेश चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने सभी पहलुओं पर तेजी से जांच करते हुए 72 घंटे के भीतर पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.
गिरफ्तार हुए सभी सात आरोपियों में 4 पुरुष, 2 महिलाएं सहित एक नाबालिग भी शामिल है सभी आरोपी बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ही रहने वाले हैं. इनमें साकिर अंसारी निवासी कुसमी, तालिब अंसारी निवासी कुसमी, जावेद खान निवासी बलरामपुर, मकसूद खान निवासी विजयनगर, रानी बानो निवासी विजयनगर, असगरी खातून निवासी कुसमी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जूर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जेवरात और नगदी रूपए बरामद किया है. सभी को आईपीसी की धारा 457, 380, 411 और धारा 34 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.