हजारीबाग। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय अंतर्गत खेल विभाग एवं उपनिदेशक, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय रांची के निर्देश पर स्थानीय राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, हजारीबाग की ओर से 29 अगस्त, खेल दिवस एवं 25 अगस्त से 31 अगस्त खेल सप्ताह के अवसर पर खेलकूद शपथ एवं विभिन्न इंडोर और आउटडोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार ने किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कार्यालय प्रांगण में प्रभारी सूरज कुमार की ओर से खेलकूद की शपथ दिलाई गई। इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी केवी शेखर एवं जयदेव कुमार, कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी आशीष कुमार कंधवे, जानकी नाथ मिश्रा, सतीश गुप्ता, सूरज कुमार एवं सुधीर कुमार, सर्वेक्षण सुपरवाइजर अनुराग रंजन, सर्वेक्षण प्रगणक मिथिलेश मोदी, राहुल रंजन, प्रशांत कुमार, शुभम सोनी, रंजीत कुमार गुप्ता, उमेशनाथ चौबे, हरेंद्र कुमार गुप्ता एवं एमटीएस श्रीकांत खां ने भाग लिया। तत्पश्चात् कार्यालय परिसर में ही इंडोर गेम के रुप में सर्वप्रथम जानकीनाथ मिश्र एवं अनुराग रंजन के बीच चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अनुराग रंजन विजयी घोषित हुए।
फिर वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों के पक्ष से सूरज कुमार एवं के वी शेखर एवं कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों के पक्ष से आशीष कंधवे एवं सतीश गुप्ता ने कैरम प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारियों का ग्रुप विजयी हुआ। उसके बाद सभी कार्यालय कर्मी हजारीबाग झील परिसर पहुंचे। वहां आउटडोर गेम के रुप में 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस रेस में प्रशांत कुमार प्रथम, सुधीर कुमार द्वितीय एवं मिथिलेश मोदी तृतीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यालयकर्मियों की अहम भूमिका रही।