बलरामपुर। आगामी मोहर्रम पर्व के मद्देनजर शनिवार को रामानुजगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव ने किया।
इस शांति समिति की बैठक में मुहर्रम की तैयारियों एवं रूट मार्ग की जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित अन्य नागरिक शामिल हुए।
त्यौहार में शांति बनाए रखने किया गया अपील
रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव ने शांति समिति की बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों में आपसी सौहार्द की व्यवस्था निर्मित करने के लिए आज थाना कैंपस में तहसीलदार और अन्य नागरिकों की मौजूदगी में बैठक आयोजित किया गया था। शांति और सद्भावपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील किया गया है।
ये भी पढ़िए…….
गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का आईसेक्ट यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू