रांची (अशरफ खान समीर) : राजधानी रांची के मेन रोड में देर रात सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. यह हादसा मेन रोड अंजुमन प्लाजा के सामने कार और स्कूटी के बीच हुई. जिसमें दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना शुक्रवार रात करीब 12.45 की है. इस हादसे में मोहम्मद शमशाद (स्कूटी सवार) और (कार सवार) की मौत हो गई. घायल का नाम ज़िक्रा (10 वर्ष) जैद (8 वर्ष) है.
देर अंजुमन मार्केट के सामने, रतन टॉकीज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार ने स्कूटी में जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में स्कूटी दो हिस्सों में बंट गया. घटना में स्कूटी सवार पिता शमशाद, जैद (बेटा) और ज़िक्रा (बेटी) सड़क पर फेंका कर डिवाइडर से टकरा गए. घटना में शमशाद वा जैद को सिर में गंभीर चोट लगी थी. उनके सिर और नाक से खून बहने लगा. वहीं जिकरा के कमर की हड्डी टूट गई. दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है और इनका इलाज रिम्स के ट्रामा सेंटर में जारी है.
इधर दुर्घटना के बाद काफी भीड़ जुट गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को पहले अंजुमन अस्पताल फिर रिम्स ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत बताया. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाना ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि कार वाले बरियातू इलाके के रहने वाले हैं.
स्थानीय लोगों ने कार चालक की पिटाई नहीं बल्कि कार में फंसे हुए चालक को बाहर निकालकर जान बचाने की कोशिश की
कार से जो टक्कर हुई उसमे कार चालक की मौत की जो खबर चली कि वहा उपस्थित स्थानीय लोगों ने पिट-पिटकर अधमरा कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई ये खबर गलत है. बताया जा रहा है कि, स्थानीय लोगो ने कार में फंसे चालक की मदद करते हुए उसे बाहर निकाला, कार चालक की मौत स्थानीय लोगो के पीटने से नहीं बल्कि कार दुर्घटना होने से हुई है. कार चालक दुर्घटना होने के बाद कार के अंदर ही फंस गया था जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से कार में फंसे चालक को बहुत मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत होने की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़िए…..
Maharashtra : औरंगाबाद होगा संभाजीनगर तो उस्मानाबाद बना धाराशिव, केंद्र की हरी झंडी