बलरामपुर, अनिल गुप्ता: जिले अंतर्गत वन क्षेत्र वाड्रफनगर के ग्राम लोधी में मशीनों द्वारा आंवला पेड़ की कटाई भरपूर मात्रा में जारी है. पेड़ की कटाई के बाद अज्ञात तस्कर बेचने के लिए ले जा रहे हैं और विभाग को इसकी खबर नहीं हो पा रही है. अभी तक सैकड़ों की तादाद में आंवला का पेड़ काटे जा रहे हैं.
इस मामले में वन समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद ने बताया कि इन जंगलों में आंवला, पीतम, शीशम के पौधे 2002-2003 के दरमियान लगाए गए थे. इसके पश्चात 2016-17 में भी जहां-जहां पौधे मर गए थे वहां-वहां दोबारा वृक्षारोपण किया गया था. लेकिन वर्तमान स्थिति में अज्ञात तस्करों द्वारा आंवला के सैकड़ों पेड़ काटकर ले गए. हम लोगों ने तस्करों को ढूंढने का प्रयास किया है लेकिन तस्कर रात 10:00 बजे के बाद ही आते हैं और पेड़ की कटाई करते हैं. जिससे हमें पता नहीं चलता.
जांच के उपरांत ही कुछ बता पाऊंगा: उत्तम मिश्रा
इस संबंध में गांव के सरपंच ने भी बताया कि विभाग को सूचना दी गई है पर अभी तक अपराधी पकड़े में नहीं आए हैं. इस संबंध में वन परीक्षेत्र अधिकारी उत्तम मिश्रा ने बताया कि इस मामले में हम जांच में जुटे हैं अभी तक जहां तक पता चला है कि यह जमीन संबंधी विवाद है बाकी बातें मैं जांच के बाद ही बता पाऊंगा.
ये भी पढ़िए…..
लंदन भागने की फिराक में थी अमृतपाल की पत्नी, पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका