रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: स्वास्थ्य विभाग के 102 एवं महतारी एक्सप्रेस के वाहन चालक किस प्रकार शासन की गाड़ी और शासन का तेल बर्बाद कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण रामानुजगंज के महतारी एक्सप्रेस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव एवं क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा बेहतर से बेहतर बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हर तरीके से जांच मशीनें, भरपूर दवाइयां, भरपूर एंबुलेंस, सब दे रहे हैं। मगर उसका दुरुपयोग किस प्रकार से रामानुजगंज में हो रहा है इसको देखने वाला कोई नहीं।
सोमवार की रात लगभग 11:00 बजे महतारी एक्सप्रेस एवं 102 नंबर के चालकों का चौपाटी के पास गाड़ी लगाकर रखना और पूछने पर साफ कहना कि अंडा खाने आया हूं जब हमारे संवाददाता द्वारा यह पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ शासन ने आपको यह महतारी एक्सप्रेस अंडा खाने के लिए दिया है, तो उसने जवाब दिया कि, मैं मस्जिद मोहल्ला से मरीज लेकर हॉस्पिटल पहुंचा कर आ रहा हूं। अभी मुश्किल से 10 मिनट हुआ है अंडा खाकर घर जाऊंगा।
जब उससे पूछा गया कि आपने कितने बजे स्वास्थ केंद्र से मरीज को लेने गए और कितने बजे आप मरीज को रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र में छोड़ा, तो उसने कहा कि यह मैं नहीं बता पाऊंगा, कितने बजे मरीज को लेने गया था और कितने बजे मरीज को स्वास्थ्य केंद्र छोड़ा हूं, मगर मैं मरीज से बात करा सकता हूं। जब उसने पीड़ित मरीज के घरवालों से बात कराने के लिए दो तीन बार संपर्क साधने की कोशिश किया लेकिन उसका मोबाइल रिसीव नहीं किया।
सवाल यह उठता है कि रात के 11:00 बजे इस तरीके से नगर के चौपाटी में दो-दो 102 नंबर की गाड़ियां, दिखे तो आदमी क्या सोचेगा। चालक से पूछने के बाद एक चालक ने कहा अंबिकापुर सर्विसिंग कराने गया था। अभी लौटा हूं दूसरा चालक कहता है कि मरीज को हॉस्पिटल छोड़ कर आया हूं।
ऐसे में इनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही जहां एक ओर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह जो स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए एंबुलेंस पर एंबुलेंस देते जा रहे हैं और उसी का फायदा कुछ लापरवाह चालक उठाकर मटरगश्ती कर रहे हैं।
जांच के पश्चात की जाएगी कार्रवाई: डॉ कैलाश
इस संबंध में जब रामानुजगंज स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ कैलाश से बात की तो उन्होंने कहा कि हो सकता है वह मरीज लेने गए हो लेकिन इस बात की पूर्णता जांच की जाएगी कि इतनी रात को भरे चौपाटी में वह क्या कर रहे थे अगर दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़िए…
BIG BREAKING: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन, चेन्नई में ली अंतिम सांस