रांची। रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को होने जा रहे भारत-न्यूजीलैंड टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए आज से ऑफलाइन टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं। खेलप्रेमी सुबह नौ बजे से टिकट खरीद सकते हैं। जेएससीए प्रबंधन की ओर से टिकट बिक्री के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है। वेस्ट गेट के पास हर बार की तरह इस बार भी बांस बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग की गयी है। वहीं टिकट काउंटर तैयार किए गए हैं। इससे पहले इस इंटरनेशनल मैच के लिए टिकट के दरों की घोषणा बीसीसीआइ की ओर से कर दी गयी है। टिकट काउंटर से खेलप्रेमी आज से 26 जनवरी तक टिकट खरीद सकते हैं। टिकट के लिए जेएसससीए की ओर से समय निर्धारित किया गया है। टिकट काउंटर सुबह नौ बजे खुलेगा, जो एक बजे तक खुला रहेगा। इसके बाद फिर दो बजे टिकट काउंटर खुलेगा जो शाम 4.30 बजे तक खुला रहेगा।
बड़े चेहरे नहीं होने से खेल प्रेमियों में निराशा
जेएससीए स्टेडियम में होने जा रहे मैच में आधे से अधिक खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार रांची के इस स्टेडियम में खेलेंगे। इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं रहेंगे। इन चेहरों के नहीं रहने की वजह से खेल प्रेमियों में निराशा है। उनका कहना है कि क्रिकेट के खेल वैसे तो रोमांच भरा होता है, लेकिन जब बड़े चेहरे सामने होते हैं तो मैच देखने का मजा कुछ और ही आता है। 27 जनवरी को होने जा रहे मैच में अर्शदीप सिंह, रितुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, मुकेश कुमार, जीतेश शर्मा, पृथ्वी शॉ, उमरान मल्लिक और शिवम मावी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार रांची में मैच खेलेंगे।
टिकट के लिए जरूरी दस्तावेज
क्रिकेट मैच के टिकट के लिए आपको आधार काड साथ रखना होगा। एक आधार कार्ड से अधिकतम दो टिकट ही खरीदे जा सकते हैं। बात करें टिकट दर की तो सबसे सस्ता टिकट 900 रुपये का है जो ईस्ट और वेस्ट हिल का है। वहीं सबसे महंगा टिकट 10 हजार का है, जो प्रेसिडेंट एन्क्लोजर का है। गैलरी टिकट एक हजार से 17 सौ के बीच के हैं।
जानिए कितनी है टिकट की दरें
विंग ए
लोअर टियर 1300 रुपये
अपर टियर 1000 रुपये
विंग बी
लोअर टियर 1800 रुपसे
अपर टियर 1400 रुपये
विंग सी
लोअर टियर 1300 रुपये
अपर टियर 1000 रुपये
विंग डी
लोअर टियर 1700 रुपये
स्पाइस बॉक्स 1600 रुपये
अमिताभ चौधरी पवेलियन की ऐसी है दर
प्रिमियम टैरेस 2200 रुपये
प्रेसिडेंट इन्क्लोजर 10 हजार (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लांज 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
एमएस धौनी पवेलियन की दर
लक्जरी पैरियर-इस्ट 6000 रुपये
ये भी पढ़िए….
‘सेकेंड हैंड’ एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या, इंडस्ट्री में शोक की लहर