बलरामपुर। बलरामपुर जिले से होकर गुजरने वाली नेशनल हाइवे 343 की स्थिति बेहद खराब हो गई। बारिश के मौसम में जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है। गढ्ढों में पानी भरने के कारण गढ्ढों की गहराई पता नहीं चल पा रही है। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग घायल हो रहे है। सड़क की बदत्तर हालात को लेकर आज शुक्रवार काे एनएसयूआई के बलरामपुर ब्लॉक अध्यक्ष जीत गुप्ता के नेतृत्व में बलरामपुर कॉलेज के पास चक्का जाम कर सड़क पर बने गढ्ढों पर रोपा लगाया गया। इसके बाद नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप सड़क की मरम्मत की मांग की गई।
मौके पर नान बाबा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, राजू सिंह जिला उपाध्यक्ष, रिपुजित सिंह देव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, मुन्ना गुप्ता, आदित्य विभु जायसवाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजपुर, सी बी सिंह जनपद सदस्य, एनएसयूआई से हबीबुल्लाह अंसारी जिला सचिव एनएसयूआई बलरामपुर, रूपेश गुप्ता, आयुष खलखो, राजा साहू, अवधेश यादव, संदीप एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए……….
रांची के कई थाना प्रभारियों का तबादला, रणविजय शर्मा बने लोअर बाजार थाना प्रभारी