बलरामपुर, विष्णु पांडेय। जिले में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने परचम लहराया। रामानुजगंज के नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष एवं सभी 12 पार्षदों की ऐतिहासिक जीत की बधाई देने आज क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम रामानुजगंज पहुंचे। जहां आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत हुआ।
आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत
नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमन अग्रवाल सहित सभी 12 वार्ड पार्षदों के साथ नगर की जनता ने कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का फूल माला पहनाकर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई है। यह जीत केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के प्रति जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाता है। मंत्री नेताम ने भरोसा दिलाया कि रामानुजगंज नगर में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और भाजपा के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आगे उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं सभी विजयी वार्ड पार्षदों को जीत की बधाई दी।
ये भी पढ़िए………