बलरामपुर। रामानुजगंज को बलरामपुर अंबिकापुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में बड़े बड़े गड्ढे निर्मित हो चुके हैं. इन गड्ढों में अक्सर पानी भरा हुआ रहता है. पानी भरे हुए रहने के चलते सड़क अब तालाब नुमा गहरे गड्ढे में तब्दील हो चुका है. पहले अक्टूबर महीने में यहां मरम्मत हुई थी लेकिन मरम्मत के बाद सड़क फिर से जर्जर हो गई.
लगातार हो रहे हादसे
बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर लोगों का चलना काफी मुश्किल हो चुका है. जर्जर सड़क और गड्ढों के कारण यहां लगातार हादसे हो रहे हैं. सड़क पर भारी वाहन हिचकोले खाते हुए कभी भी छोटे वाहनों से टकरा सकते हैं. कई बार स्थानीय लोगों ने सड़क को दुरुस्त करने की मांग प्रशासन से की लेकिन अभी तक इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है.
मरम्मत की मांग कर रहे ग्रामीण
तातापानी के स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार सड़क की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय राजमार्ग विकास के अधिकारी सड़क की मरम्मत करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. सड़क की हालत खराब होने से अंबिकापुर से रामानुजगंज पहुंचने में चार से पांच घंटे का समय लग रहा है.
ये भी पढ़िए….
खत्म हुआ बरसों का इंतजार, जयपुर में छह पाकिस्तानियों को मिली भारतीय नागरिकता