रांची। रांची दिगंबर जैन महिला जागृति की एक बैठक मंदिर परिसर में हुई। संचालनकर्तो ने कहा कि श्रुत के पठन-पाठन और अभ्यास से आप सभी के ज्ञान में वृद्धि हो। इस शुभ दिन को हम अपनी नई अध्यक्ष प्रतिभा बड़जात्या और मंत्री अनुराधा सेठी के नाम की घोषणा करते हैं। जल्दी ही एक-दूसरे जनरल मीटिंग में नई कार्यकारिणी को विधिवत यह यह कार्यभार सौंप दिया जाएगा।
नए अध्यक्ष और मंत्री को पूरी संस्था की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। जैन महिला जागृति की नई अध्यक्षा प्रतिभा बड़जात्या ने कहा कि कार्यकारिणी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी और इस लायक समझा। मेरी भी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने पद की गरिमा को बनाते हुए संस्था के हित में काम करूंगी और संस्था के पुरखे सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा रखती हूं। सबका साथ सबके विकास के तर्ज पर नई कार्यकारिणी के साथ पुराने पदाधिकारी भी हमेशा साथ देंगे ऐसी उम्मीद और विश्वास के साथ आप सभी का धन्यवाद दिया।
मंत्री अनुराधा सेठी ने कहां कि हम सभी सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। देव शास्त्र और गुरु के प्रति अपना तन, मन, धन से समर्पण और योगदान देंगे। बच्चों में अच्छे संस्कार शिविर व जल्द ही चातुर्मास में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुनि संघ के साथ सभी को धर्म लाभ मिलेगा। पूरे देश में दिगंबर जैन समाज के लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ श्रुत पंचमी महापर्व मनाया।
ये भी पढ़िए………